2
शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन में एक दिवसीय कार्यशाला
म.प्र. शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में चलाए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन में I.Q.A.C. के तत्वाधान में आज दिनांक: 10/01/2025 को “Dand Sanhita to Nyaya Sanhita: The New Provisions.” और Mental Health and Emotional Well Being विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया  l  इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता Dr. Sheetal Kanwal (HOD IPMAT & Senior Faculty CAT), CHEdgmakers, Indore (M.P.) द्वारा विद्यार्थियों को परिवर्तित/संशोधित आपराधिक विधि की बारीकियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया दी, और  Mr. Nikhil Mishra  (General Psychologist) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और भावनाओं को प्रबंध करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारिया दी l  विद्वान वक्ताओं  द्वारा उक्त विषय पर विचार-विमर्श काफी उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा l कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य डॉ. अरुणा सेठी, शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.चंदरशील यादव द्वारा एवं आभार प्रो. हर्षवर्धन यादव द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री रूपसी मोदी, प्रो. ईश्वर नारायण शर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा. प्रो. पूर्णमा सिंह, डॉ.असीम कुमार शर्मा, श्री मती राधा शुक्ला, श्रीमती नीलप्रभा खांडवे, आदि द्वारा सहयोग किया गया l उक्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ.चंद्रशीला यादव (प्रभारी IQAC) एवं प्रो. कलीम अहमद खां (TPO) रहे l उक्त कार्यक्रम में देवेश्वरी,श्रेयाअंश,लखन, गरिमा, उमा इत्यादि के साथ-साथ काफी संख्या में विद्यार्थी  मौजूद रहे l