2
राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गणित सप्ताह अंतर्गत आयोजित विशेष व्याख्यान
शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला - गुना में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को विद्यार्थियों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. दिव्या जैन सहायक प्राध्यापक गणित, जे.पी. विष्वविद्यालय गुना उपस्थित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय एवं मुख्य वक्ता डॉ. दिव्या जैन ने माँ सरस्वती की पूजन कर किया। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस उपलक्ष्य में दिनांक 17 से 23 दिसम्बर 2024 तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु निबंध लेखन, पोस्टर प्रस्तुतिकरण, प्रश्न मंच, भाषण, मॉडल आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए जाएंगे, ताकि महाविद्यालय के विद्यार्थियों में उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. दिव्या जैन ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता एवं भारतीय मूल के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन वृत्त पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि रामानुजन की अद्वितीय प्रतिभा हमें सिखाती है कि प्रतिभा को कोई बाधा स्वीकार नहीं होती। राष्ट्रीय गणित दिवस ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह न केवल गणित के क्षेत्र में रामानुजन के असाधारण योगदान को याद करता है, बल्कि हमारे दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर भी जोर देता है। इसी क्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. वी.एस. मीना ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसम्बर को मनाया जाता है जो प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है। यह दिवस विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, वित्त और हस्तकला सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस विषय के महत्व की याद दिलाता है। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. कोसर जहां द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील सोनी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती कृति जैन, महाविद्यालय स्टाफ श्रीमती देवहुति खण्डाईत, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. सुनीता जैन, श्री सतीष मस्तकार, श्री पंकज कुमार साहू, डॉ. रविकांत जाटव, डॉ. अलीम मिया, डॉ. संध्या बैरागी सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।  
WhatsApp Image 2024-12-18 at 5.12.44 PM