2
महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राघौगढ़ महाविद्यालय टीम बनी विजेता


राघौगढ़। शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ माया परस्ते के संरक्षण में संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य के उद्बोधन तथा खिलाड़ियों के परिचय ले किया गया। गुना पीजी कॉलेज से हरवीर सिंह रघुवंशी, गुना विधि महाविद्यालय से शैलेंद्र शर्मा एवं शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज अशोकनगर से चंद्रशेखर जाटव क्रीडा अधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय राघौगढ़ की टीम विजेता एवं शासकीय पीजी महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। शासकीय महाविद्यालय राघौगढ़ प्राचार्य द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मंच संचालन डॉ पूनम नामदेव ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय से सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में आभार क्रीडा अधिकारी डॉ आशीष दुबे द्वारा व्यक्त किया गया।