शासकीय महाविद्यालय आरोन में दिनांक 15-10-2024 को जिला स्तरीय वॉलीबोल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय ने सभी खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया। जिला स्तरीय वॉलीबोल प्रतियोगिता का समन्वय एवं संचालन डॉ. सोनेष पूनिया क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में रेफरी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग गुना से श्री तोफीक खान एवं श्री दिशांत यादव उपस्थित हुए। जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय राघौगढ़ की टीम विजेता रही। शासकीय महाविद्यालय आरोन की टीम उपविजेता रही। महाविद्यालय द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. वी.एस. मीना, डॉ. राजीव शर्मा, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री आशीष दुबे सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।