भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एनएसएस शिविर का आयोजन 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2024 तक हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। मध्य प्रदेश से चयनित प्रतिभागियों में सुमित धाकड़ शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला गुना को शामिल किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय आरोन एवं जिला संगठक श्री हिंदू सिंह धाकड़ राष्ट्रीय सेवा योजना गुना द्वारा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।