आरोन दिनांक 09-10-2024। शासकीय महाविद्यालय आरोन के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित एड ऑन कोर्स ‘‘फण्डामेन्टल ऑफ योग’’ दिनांक 25-09-2024 को प्रारम्भ किया था जिसका समापन आज दिनांक 09-10-2024 को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। इस एड ऑन कोर्स का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सोनेष पूनिया द्वारा किया गया जिसमें विद्यार्थियों को 30 घंटे की कुल कक्षाओं के दौरान योग की जानकारी एवं अभ्यास कराया गया। इस पाठ्यक्रम में महाविद्यालय की विभिन्न संकायों के 30 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया जिसमें से 18 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण किया।
