2
माध्यमिक शिक्षा मण्डल: 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में, 20 के बाद रिजल्ट घोषित
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूर्ण हो चुका है। मण्डल ने पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन की गति धीमी हो चुकी है। अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय से परिणाम घोषित किया जा सके। 20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि 9वीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन के कारण कार्य प्रभावित हुआ है।