ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से सम्बद्ध समस्त शासकीय, अनुदानित, अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक बी.ए., बीकॉम.,बी.एस.सी., बी.एस.सी. होम साइंस, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.टी.ए. तृतीय वर्ष नई शिक्षा नीति के विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2024 को जारी सूचना के अनुसार दिनांक 15 अप्रैल 2024 एवं दिनांक 18 अप्रैल 2024 को होने वाली समस्त परीक्षाएं किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई हैं, जिनकी परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय द्वारा अलग से जारी की जाएगी। शेष विषयों की परीक्षाएं पूर्व में जारी समय सारणी अनुसार ही सम्पन्न होंगी।
