2
शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला – गुना में ई.एल.सी. क्लब द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक

दिनांक 13-04-2024 , आरोन (गुना) ।  शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला - गुना में ई.एल.सी. क्लब एवं एन.एस.एस. इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान के तहत रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया एवं प्राचार्य द्वारा रैली में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मतदान करने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। प्राचार्य द्वारा बताया कि हमें अपने आस-पास के लोगों को भी अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक करना है एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना है। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नारे लगाते हुए मतदान का महत्व बताया एवं लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री हिन्दू सिंह धाकड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. वी.एस. मीना, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. रविकांत जाटव, श्री सतीश मस्तकार, श्री पंकज कुमार साहू, श्रीमती देवहुति खंडाईत, डॉ. संध्या बैरागी, श्री सुनील सोनी सहित ई.एल.सी. क्लब से सभी सदस्य उपस्थित हुए।